केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी अभी राजनीति के रथ पर सवार हैं और वह राज्य में हिंदुओं को वोट पाने के लिए दिखावा कर रही हैं.
By BIJAY KUMAR | June 26, 2025 11:16 PM
कोलकाता
. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी अभी राजनीति के रथ पर सवार हैं और वह राज्य में हिंदुओं को वोट पाने के लिए दिखावा कर रही हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ मजूमदार ने दीघा में जगन्नाथ मंदिर को लेकर मुख्यमंत्री की उत्सुकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि हिंदुओं का वोट पाने के लिए ऐसा कर रही हैं, जबकि बंगाल में ही मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में क्षतिग्रस्त हुए मंदिर के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने उतना उत्साह नहीं दिखाया है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री क्या इस बात की गारंटी दे सकती हैं कि आनेवाले दिनों में मंदिर वहां रहेगा या नहीं. सुकांत मजूमदार ने यह भी कहा कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शुक्रवार को पारंपरिक रथ उत्सव में हिस्सा लेंगे.
सुकांत मजूमदार ने उठाया रामायण में रावण का प्रसंग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है