राज्य कैबिनेट की बैठक आज, हो सकते हैं कई अहम फैसले

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मंगलवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये जा सकते हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 27, 2025 1:28 AM
an image

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में मंगलवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये जा सकते हैं. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) वर्ष 2016 की शिक्षक और गैर-शिक्षण पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए जल्द ही एक नयी अधिसूचना जारी करेगा. हालांकि, अधिसूचना जारी होने से पहले इसे राज्य मंत्रिमंडल में मंजूरी मिलनी चाहिए. इसलिए माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सकता है. क्याेंकि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को 31 मई तक अधिसूचना प्रकाशित करने का आदेश दिया है. ऐसे में तय समय सीमा के पहले यह अंतिम कैबिनेट बैठक है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version