हुगली. कोलकाता के कसबा लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुई घटना पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि जब ऐसे अपराधों को रोकने के बजाय अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है, तो ऐसी घटनाएं होती हैं. उन्होंने इसे सिर्फ मानसिक विकृति नहीं, बल्कि एक गहरी सामाजिक बीमारी बताया. शुभंकर सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी बाहरी और पूर्व छात्रों का इसी तरह आना-जाना था और कसबा लॉ कॉलेज में भी वही हो रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि कॉलेज में सुरक्षा है कहां? शुभंकर सरकार ने आरोप लगाया कि जो लोग ऐसे अपराध कर रहे हैं, उन्हें कहीं न कहीं से मौन समर्थन और प्रश्रय मिल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें