न्यूटाउन में आइटीसी के नये आइटी कैंपस को राज्य सरकार की मंजूरी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से घोषणा की कि न्यूटाउन (एक्शन एरिया-3) स्थित आइटीसी लिमिटेड के नये आइटी और आइटीइएस कैंपस को ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट मिल गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 2, 2025 1:54 AM
feature

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से घोषणा की कि न्यूटाउन (एक्शन एरिया-3) स्थित आइटीसी लिमिटेड के नये आइटी और आइटीइएस कैंपस को ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट मिल गया है. यह अत्याधुनिक कैंपस पश्चिम बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा आवंटित 17 एकड़ भूमि पर बनाया गया है. यह विशाल कैंपस तीन प्रमुख इमारतों को शामिल करता है: एक हाईराइज़ ऑफिस टावर, एक डेडिकेटेड नॉलेज सेंटर और एक बिजनेस सपोर्ट सेंटर. बताया गया है कि कैंपस में कुल 14.5 लाख वर्गफुट निर्मित क्षेत्र तैयार हो चुका है, जो इसे राज्य के सबसे बड़े आइटी परिसरों में से एक बनाता है. मुख्यमंत्री के अनुसार, इस परियोजना में लगभग 1200 करोड़ का निवेश किया गया है. शुरुआती चरण में ही इससे पांच हजार से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होगा, जिससे राज्य में तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर खुलेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कैंपस का संचालन बहुत जल्द शुरू होने वाला है. उनका मानना है कि इससे पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में और मजबूती से उभरेगा. उन्होंने यह भी आशा जतायी कि डिजिटल और टेक्नोलॉजी-आधारित कंपनियां अब पश्चिम बंगाल में निवेश के लिए और अधिक आकर्षित होंगी. राज्य सरकार और उद्योग जगत को उम्मीद है कि आइटीसी का यह नया आइटी कैंपस न केवल औद्योगीकरण को गति देगा, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए बेहतर नौकरी के अवसर भी लायेगा. यह परियोजना राज्य की तकनीकी और आर्थिक प्रगति में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version