कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से घोषणा की कि न्यूटाउन (एक्शन एरिया-3) स्थित आइटीसी लिमिटेड के नये आइटी और आइटीइएस कैंपस को ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट मिल गया है. यह अत्याधुनिक कैंपस पश्चिम बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा आवंटित 17 एकड़ भूमि पर बनाया गया है. यह विशाल कैंपस तीन प्रमुख इमारतों को शामिल करता है: एक हाईराइज़ ऑफिस टावर, एक डेडिकेटेड नॉलेज सेंटर और एक बिजनेस सपोर्ट सेंटर. बताया गया है कि कैंपस में कुल 14.5 लाख वर्गफुट निर्मित क्षेत्र तैयार हो चुका है, जो इसे राज्य के सबसे बड़े आइटी परिसरों में से एक बनाता है. मुख्यमंत्री के अनुसार, इस परियोजना में लगभग 1200 करोड़ का निवेश किया गया है. शुरुआती चरण में ही इससे पांच हजार से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन होगा, जिससे राज्य में तकनीकी क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर खुलेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें