बाड़ मामला: बीएसएफ को 356 एकड़ जमीन देगी राज्य सरकार

सीमावर्ती जिलों के डीएम को भूमि हस्तांतरित करने के निर्देश

By GANESH MAHTO | June 8, 2025 12:45 AM
an image

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार सीमावर्ती जिलों में बाड़ लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को जमीन मुहैया करायेगी. राज्य सचिवालय ने सीमावर्ती जिलाें के डीएम को कुल 356 एकड़ जमीन बीएसएफ को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि राज्य के गृह व पर्वतीय मामलों के विभाग की ओर से जिलों को यह दिशा-निर्देश भेज दिया गया है.

बीएसएफ चौकियों का भी करेगी निर्माण

राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के सीमावर्ती जिले – मालदा, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना व कूचबिहार के जिलाधिकारियों को जल्द से जल्द जमीन का हस्तांतरण करने के लिए कहा गया है. कहा गया है कि बीएसएफ को जिन क्षेत्रों में जमीन की आवश्यकता है, उन इलाकों में जाकर जमीन मालिक से मुलाकात कर जल्द से जल्द संपत्ति खरीदनी होगी और इसे बीएसएफ को हस्तांतरित करना होगा. बताया गया है कि जमीन मिलने के बाद बीएसएफ द्वारा इन इलाकों में सीमा पर बाड़ लगाने का काम शुरू किया जायेगा. साथ ही कई जगहों पर बीएसएफ की चौकियां भी स्थापित की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version