बिना बताये पानी छोड़ने से राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा : मानस
पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर समेत राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. ऐसे में राज्य के सिंचाई मंत्री डॉ मानस भुइयां ने फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में आयोजित एक रक्तदान शिविर में मंत्री गये थे और वहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) राज्य को बिना बताये अचानक पानी छोड़ रहा है.
By BIJAY KUMAR | July 13, 2025 10:51 PM
कोलकाता.
पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर समेत राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. ऐसे में राज्य के सिंचाई मंत्री डॉ मानस भुइयां ने फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर में आयोजित एक रक्तदान शिविर में मंत्री गये थे और वहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) राज्य को बिना बताये अचानक पानी छोड़ रहा है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को बार-बार अनुरोध किया है कि डीवीसी का पानी छोड़ने के पहले अवगत करायें. राज्य के मुख्य सचिव ने भी संबंधित विभागों से पत्र के जरिये अनुरोध किया, लेकिन केंद्र की ओर से कोई सटीक कदम नहीं उठाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है