राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने शनिवार को यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सशस्त्र बलों को “एक बड़े देश के डर से” रोक दिया था, जिसके बाद भाजपा ने उन पर हमला करते हुए कहा कि वह “पाकिस्तानी नेता” की तरह बोल रहे हैं.
By BIJAY KUMAR | June 7, 2025 10:24 PM
कोलकाता.
राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने शनिवार को यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सशस्त्र बलों को “एक बड़े देश के डर से” रोक दिया था, जिसके बाद भाजपा ने उन पर हमला करते हुए कहा कि वह “पाकिस्तानी नेता” की तरह बोल रहे हैं. शनिवार को मेयर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा : प्रधानमंत्री ने एक बड़े देश के डर से, एक डरपोक की तरह, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के हमलों को रोक दिया था. प्रधानमंत्री कैसे दावा कर सकते हैं कि उन्होंने कोई बड़ा काम किया है? वह ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय कैसे ले सकते हैं?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है