मालदा. मालदा जिले के मोथाबारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और उत्तर बंगाल विकास, जलमार्ग और सिंचाई विभाग की राज्य मंत्री सबीना यास्मीन की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है. उन्हें गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार, मंत्री सबीना यास्मीन की तबीयत सोमवार को खराब हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनकी देखरेख कर रही है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मंत्री की हालत चिंताजनक बनी हुई है, लेकिन डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है. उनके स्वास्थ्य को लेकर उनके परिवार और समर्थकों में भी चिंता का माहौल है. उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए समर्थक लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें