केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य में सभी स्तरों के अधिकारियों की मांगी सूची
केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य में प्रशासन के सभी स्तरों के अधिकारियों की सूची मांगी है. सूत्रों के अनुसार, संविदा व अनुकंपा के आधार पर नियोजित लोगों को इस सूची में शामिल नहीं किया जायेगा. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उठाया गया है. आयोग यह जानना चाहता है कि कौन-सा अधिकारी किस पद पर और कितने समय तक रहा है. मतदान व्यवस्था को इसी प्रकार अंतिम रूप दिया जायेगा.
By BIJAY KUMAR | May 27, 2025 11:04 PM
कोलकाता.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य में प्रशासन के सभी स्तरों के अधिकारियों की सूची मांगी है. सूत्रों के अनुसार, संविदा व अनुकंपा के आधार पर नियोजित लोगों को इस सूची में शामिल नहीं किया जायेगा. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उठाया गया है. आयोग यह जानना चाहता है कि कौन-सा अधिकारी किस पद पर और कितने समय तक रहा है. मतदान व्यवस्था को इसी प्रकार अंतिम रूप दिया जायेगा.
एक अधिकारी के अनुसार, पुलिस, आइपीएस, डब्ल्यूबीपीएस या थाना स्तर पर कहां कितना जन संसाधन है, इसकी जानकारी देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कुल मिला कर आयोग शायद यह समझने की कोशिश कर रहा है कि कौन तीन साल तक किस पद पर काम कर चुका है. नियमानुसार, जो लोग एक पद पर तीन साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं, उन्हें चुनाव से पहले अन्यत्र स्थानांतरित करना होगा. इसी तरह जिनका एक पद पर कार्यकाल चुनाव के समय तीन साल हो जायेगा, उन्हें भी स्थानांतरित करना होगा. आयोग पूरी सूची हाथ में लेकर अंतिम तैयारी शुरू करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है