मिड डे मील का चोरी हुआ चावल बरामद

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल थाना के कुलटिकिरी ग्राम पंचायत के पश्चिम बालीगेड़िया इलाके में मौजूद आइसीडीएस केंद्र के रसोई घर से चोरी हुए मिड डे मील के चावल को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 12, 2025 1:47 AM
an image

खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल थाना के कुलटिकिरी ग्राम पंचायत के पश्चिम बालीगेड़िया इलाके में मौजूद आइसीडीएस केंद्र के रसोई घर से चोरी हुए मिड डे मील के चावल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. मालूम हो कि इलाके कुछ समाज विरोधियों ने आइसीडीएस केंद्र के रसोई घर का ताला तोड़ कर मिड डे मील का एक बोरा चावल चुरा कर फरार हो गये थे. आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मचारी ने रसोई घर का ताला टूटा हुआ देखा और रसोई घर से मिड डे मील का एक बोरा चावल गायब था. आंगनबाड़ी कर्मी ने चावल चोरी की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. जानकारी मिलने के बाद इलाके के ग्रामीण आइसीडीएस केंद्र के सामने एकत्रित हो कर प्रदर्शन करने लगे. इलाके की परिस्थिति थोड़ी देर के लिए उग्र हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची. मामले की छानबीन शुरू हुई. आइसीडीएस केंद्र से कुछ दूरी पर झाड़ियों से चोरी हुआ चावल का बोरा बरामद हुआ.

पुलिस का कहना है कि चोर चोरी किया हुआ चावल का बोरा ले जाने में असमर्थ थे या फिर पकड़े जाने के डर से शायद चावल का बोरा फेंक कर चले गये. वहीं, इलाके के ग्रामीणों और आंगनबाड़ी कर्मियों ने पुलिस से केंद्र की सुरक्षा की मांग और विभिन्न समस्याओं को लेकर पुलिस प्रशासन को अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version