खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल थाना के कुलटिकिरी ग्राम पंचायत के पश्चिम बालीगेड़िया इलाके में मौजूद आइसीडीएस केंद्र के रसोई घर से चोरी हुए मिड डे मील के चावल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. मालूम हो कि इलाके कुछ समाज विरोधियों ने आइसीडीएस केंद्र के रसोई घर का ताला तोड़ कर मिड डे मील का एक बोरा चावल चुरा कर फरार हो गये थे. आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मचारी ने रसोई घर का ताला टूटा हुआ देखा और रसोई घर से मिड डे मील का एक बोरा चावल गायब था. आंगनबाड़ी कर्मी ने चावल चोरी की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. जानकारी मिलने के बाद इलाके के ग्रामीण आइसीडीएस केंद्र के सामने एकत्रित हो कर प्रदर्शन करने लगे. इलाके की परिस्थिति थोड़ी देर के लिए उग्र हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची. मामले की छानबीन शुरू हुई. आइसीडीएस केंद्र से कुछ दूरी पर झाड़ियों से चोरी हुआ चावल का बोरा बरामद हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें