आतंकवाद का खेल खेलने वाले पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद हो : सागरिका

तृणमूल कांग्रेस की सांसद सागरिका घोष ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद होना चाहिए, क्योंकि यह देश भारत के खिलाफ बरसों से आतंकवाद का खेल खेलता आ रहा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 30, 2025 2:06 AM
an image

नयी दिल्ली/कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की सांसद सागरिका घोष ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद होना चाहिए, क्योंकि यह देश भारत के खिलाफ बरसों से आतंकवाद का खेल खेलता आ रहा है. उच्च सदन में पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में हिस्सा लेते हुए घोष ने कहा कि सुरक्षा के तमाम बड़े-बड़े दावों के बाद पहलगाम हमला कैसे हुआ, इसकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए. बरसों से भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए. घोष ने सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यह मांग उस वक्त उठायी, जब एशिया कप में 14 सितंबर को भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच मैच प्रस्तावित है. सांसद घोष ने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद होना चाहिए, क्योंकि यह देश बरसों से हमारे खिलाफ आतंकवाद का खेल खेलता आ रहा है. यह सरकार हमदर्दी शब्द को भूल चुकी है. सीमा पर जवान अपनी जान गंवाते हैं और पोस्टरों में सरकार खुद को वीर बताते हुए अपनी पीठ थपथपाती है. यह सरकार अपने लिए युद्ध का फायदा उठाना चाहती है. आतंकवादी हमलों का सिलसिला तो थमा ही नहीं है और आये दिन इन हमलों में कभी आम नागरिक, कभी सुरक्षा बल तो कभी प्रवासी कामगार मारे गये हैं. फिर भी यह सरकार नया कश्मीर बनाने का दावा कती है. उन्होंने बांग्लादेशियों के नाम पर बांग्ला भाषी लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया और कहा कि बंगाली प्रवासियों को तो अपने ही देश में अन्य राज्यों में जाने पर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version