बंगाल के कई जिलों में 22 मई तक भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के कई जिलों के लिए 22 मई तक आंधी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब से उत्तरी बांग्लादेश तक बना पूर्व-पश्चिम कम दबाव का क्षेत्र (ट्रफ) अनुकूल हवा का पैटर्न और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.
By BIJAY KUMAR | May 19, 2025 11:22 PM
कोलकाता.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के कई जिलों के लिए 22 मई तक आंधी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब से उत्तरी बांग्लादेश तक बना पूर्व-पश्चिम कम दबाव का क्षेत्र (ट्रफ) अनुकूल हवा का पैटर्न और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में उत्तर दिनाजपुर जिले के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गयी है. जिले के मुख्यालय रायगंज में सबसे अधिक 187 मिमी बारिश हुई, जबकि दक्षिण बंगाल के कैनिंग में इस अवधि में 53 मिमी बारिश दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है