श्रीनगर में फंसे जेयू छात्र को घर जाने की उम्मीद जगी
कोलकाता से करीब दो हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने के बावजूद जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के छात्र जाहिद खान श्रीनगर से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक स्थित अपने गांव तंगधार की 200 किलोमीटर की दूरी गत करीब एक सप्ताह में भी तय नहीं कर पाये. जाहिद कोलकाता से जब घर जा रहे थे, तभी भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष की वजह से श्रीनगर में फंस गये. लेकिन सीमा पर शांति लौटने के साथ ही उनके अपने गांव जाने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं.
By BIJAY KUMAR | May 13, 2025 11:10 PM
कोलकाता.
कोलकाता से करीब दो हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने के बावजूद जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के छात्र जाहिद खान श्रीनगर से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक स्थित अपने गांव तंगधार की 200 किलोमीटर की दूरी गत करीब एक सप्ताह में भी तय नहीं कर पाये. जाहिद कोलकाता से जब घर जा रहे थे, तभी भारत-पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष की वजह से श्रीनगर में फंस गये. लेकिन सीमा पर शांति लौटने के साथ ही उनके अपने गांव जाने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. जाहिद जेयू से राजनीति विज्ञान में पीएचडी कर रहे हैं. वह ड्रोन हमलों और तोपखाने की गोलाबारी बंद होने के बाद अब अपने बुजुर्ग माता-पिता और भाई-बहनों से मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. वह करीब एक हफ्ते से श्रीनगर में एक दोस्त के घर रह रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है