संवाददाता, कोलकातादक्षिण कोलकाता के कसबा थाना क्षेत्र स्थित कसबा लॉ कॉलेज (साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज) में प्रथम वर्ष की छात्रा (24) के साथ गैंगरेप की घटना से हड़कंप मच गया है. वारदात बुधवार शाम 7.30 बजे से लेकर रात 10.50 बजे के बीच की है. गैंगरेप की शिकार पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत की कॉपी में ‘जे’, ‘एम’ व ‘पी’ अक्षरों का उल्लेख कर इन्हें गैंगरेप का आरोपी बताया है. पीड़िता ने ‘जे’ को गैंगरेप का मुख्य आरोपी बताया है. शिकायत व पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने लॉ कॉलेज के एक पूर्व छात्र, जो सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा छात्र नेता व उक्त कॉलेज का अस्थायी कर्मचारी बताया गया है, को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके दो अन्य साथी, जिसमें एक कॉलेज का वर्तमान छात्र है, उन्हें भी पकड़ा. आरोपियों के नाम मनोजीत मिश्रा उर्फ पापाई उर्फ मैंगो (31), जैब अहमद (19) व प्रमित मुखोपाध्याय (20) बताये गये हैं. मनोजीत जूनियर वकील है व प्रैक्टिस भी करता है. शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट में पेशी के बाद सभी आरोपियों को एक जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
फॉर्म भरने कॉलेज गयी थी पीड़िता
पीड़िता ने बताया है कि वह बुधवार को फॉर्म भरने के लिए कॉलेज गयी थी. दोपहर 12.05 बजे काम खत्म होने के बाद वह यूनियन कक्ष में कुछ समय के लिए गयी. वहां मुख्य आरोपी ””जे”” आया और उसे यूनियन रूम में संगठन के कुछ पदों को लेकर बातचीत के लिए बुलाया. जब वह वहां पहुंची, तो उसे गर्ल्स सेक्रेटरी का पद देने की पेशकश की गयी. आरोपी ने कहा कि वह उससे बेहद प्यार करता है. शादी करना चाहता है. पीड़िता ने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया. कहा कि वह किसी और से प्रेम करती है. इस बीच शाम के छह बज गये थे. जब वह कॉलेज से निकलने लगी, तो ‘एम’ व ‘पी’ नामक ‘जे’ के दो साथी उसे मिलकर गार्ड रूम में ले गये. वहां जोर-जबरदस्ती करने लगे. जब पीड़िता की तबीयत बिगड़ने लगी. सांस लेने में तकलीफ होने लगी, तो उसे इन्हेलर लाकर दिया. इसके बाद ””जे”” ने उसके साथ जघन्य वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने मौके पर मौजूद सुरक्षागार्ड को भी धमका कर वहां से भगा दिया. सुरक्षागार्ड के चले जाने के बाद ‘जे’ के दो साथियों ‘एम’ व ‘पी’ ने कमरे के बाहर खड़े होकर दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया.
घटना के बाद पीड़िता को दी जुबान बंद रखने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया. शाम 7.30 बजे जब वह विरोध कर रही थी, तब ‘जे’ ने उसके कपड़े उतारे और इसका वीडियो बनाया. उसे वह वीडियो दिखाकर इसे सोशल मीडिया में फैलाने का डर दिखाया. उसके परिजनों व प्रेमी का कत्ल कराने की धमकी दी और जुबान बंद रखने को कहा. रात 10.50 बजे वह वहां से किसी तरह बाहर निकली और घटना की शिकायत कसबा थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने दो आरोपियों को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ के बाद मनोजीत मिश्रा को भी दबोच लिया गया. वारदात स्थल की फॉरेंसिक जांच भी करायी गयी है.
सीसीटीवी कैमरों की भी ली जा रही मदद : पुलिस
इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल (लॉ कॉलेज) से सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को भी पुलिस ने हासिल कर लिया है, ताकि जांच-पड़ताल में इनकी भी मदद ली जा सके. श्री कुमार ने यह भी बताया कि पीड़िता का गोपनीय बयान अदालत के समक्ष दर्ज कराया जा सके, इसकी भी तैयारी की जा रही है.
पीड़िता की मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि
राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया है. एनसीडब्ल्यू ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त (सीपी) को पत्र लिखकर प्रासंगिक प्रावधानों के तहत तत्काल व समयबद्ध जांच का निर्देश दिया है.
छात्र व युवा संगठनों ने जताया रोष, किया प्रदर्शन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है