उल्टा रथ यात्रा : एसआइ की अनूठी पहल हाथ रिक्शा चालकों को बैठा कर खुद खींचा
कोलकाता पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) बापन दास ने मानवता और सम्मान का एक संदेश देते हुए हाथ रिक्शा चालकों को उनकी ही रिक्शा पर बैठाया और उन्हें खुद खींचा. साथ ही ‘जय जगन्नाथ’ का उद्घोष कर भगवान जगन्नाथ के प्रति अपनी श्रद्धा भी व्यक्त की.
By BIJAY KUMAR | July 5, 2025 11:09 PM
कोलकाता.
शनिवार को जब पूरे देश में ‘उल्टा रथ यात्रा’ की धूम रही, उसी दौरान कोलकाता में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. कोलकाता पुलिस के सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) बापन दास ने मानवता और सम्मान का एक संदेश देते हुए हाथ रिक्शा चालकों को उनकी ही रिक्शा पर बैठाया और उन्हें खुद खींचा. साथ ही ‘जय जगन्नाथ’ का उद्घोष कर भगवान जगन्नाथ के प्रति अपनी श्रद्धा भी व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है