विधायक लवली मैत्रा की शैक्षणिक योग्यता को सुकांत ने बताया फर्जी
सोनारपुर दक्षिण से तृणमूल विधायक लवली मैत्रा (अरुंधति) की शौक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़ा किया जा रहा है.
By SUBODH KUMAR SINGH | July 14, 2025 1:23 AM
कोलकाता. सोनारपुर दक्षिण से तृणमूल विधायक लवली मैत्रा (अरुंधति) की शौक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. आरोप है कि विधायक की शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी में असंगति है. डिग्री संबंधी जानकारी तो अपरिवर्तित है, लेकिन कॉलेज का नाम तीन जगहों पर अलग-अलग है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने रविवार को सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक पोस्ट किया. उन्होंने सोनारपुर दक्षिण से तृणमूल विधायक लवली मैत्रा पर लगे ””””धोखाधड़ी”””” के आरोपों को राज्य के शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मुद्दे से जोड़ा. जवाब में लवली ने सुकांत को हाफपैंट वाले मंत्री कह कर कटाक्ष किया. उन्होंने अपने बचाव में कहा कि टाइपिंग की गड़बड़ी है. उन्होंने आगे कहा कि मैं इसके लिए जिम्मेदार नहीं हूं.
उधर, सुकांत ने रविवार सुबह जो पोस्ट किया, उसमें उन्होंने लिखा कि सोनारपुर दक्षिण से तृणमूल विधायक की शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी में आश्चर्यजनक विसंगतियां हैं. सुकांत ने लिखा- सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, उन्होंने 2020 में नेताजी सुभाष ओपेन यूनिवर्सिटी से बीए पास किया है. हालांकि, उन्हें लवली की अपनी पार्टी की प्रचार पुस्तिका में सेंट पॉल कॉलेज से इतिहास में बीए की है. यह लिखा गया है. सुकांत ने आगे लिखा, पश्चिम बंगाल विधानसभा सदस्य की प्रोफाइल बुक में कॉलेज का नाम बदलकर ””””””””गोयनका कॉलेज”””””””” कर दिया गया है, जहां इतिहास पढ़ाया ही नहीं जाता. फिर विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर उनकी शैक्षणिक योग्यताएं पूरी तरह से खाली है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सिर्फ आरोप लगाने तक ही नहीं रुके. एक सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में दस्तावेज भी पेश किये. शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मुद्दे को इस असंगति से जोड़ते हुए उन्होंने लिखा- यह कल्पना करना बहुत आसान है कि अगर यह राजनीतिक दल सत्ता में है तो शिक्षा की गुणवत्ता कितनी गिर सकती है और शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तृणमूल का कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है