सुकांत मजूमदार ने राष्ट्रीय ध्वज दिवस पर दी शुभकामनाएं

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने राष्ट्रीय ध्वज दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 23, 2025 1:21 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ने राष्ट्रीय ध्वज दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने भारत के तिरंगे झंडे की उत्पत्ति और विकास को दर्शाने वाला एक मिनट पांच सेकंड का एक सुंदर वीडियो भी साझा किया. मंगलवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा है कि 22 जुलाई 1947 के इस ऐतिहासिक दिन पर भारतीय संविधान सभा ने गर्व के साथ तिरंगे को भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में स्वीकार किया था. तिरंगा केवल एक मात्र झंडा नहीं है, यह उससे कहीं अधिक है. यह हमारी स्वतंत्रता, एकता और करोड़ों दिलों के सपनों का एक पवित्र प्रतीक है. सुकांत मजूमदार ने ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन के साथ 1906, 1907, 1917, 1921, 1931 और अंत में 1947 के तिरंगे झंडों को शामिल करते हुए यह प्रेरणादायक वीडियो साझा किया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version