वीडियो विवाद पर दिलीप के साथ खड़े दिखे सुकांत मजूमदार

वीडियो विवाद में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, दिलीप घोष के साथ खड़े नजर आये.

By SANDIP TIWARI | July 27, 2025 11:01 PM
an image

कोलकाता. वीडियो विवाद में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, दिलीप घोष के साथ खड़े नजर आये. हालांकि मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी है. दूसरी ओर आरएसएस भी दिलीप के साथ खड़ा है. जानकारी के मुताबिक घोष ने अपने संघ सहयोगियों से कहा है कि अगर वह होते, तो क्या किसी वयस्क पुरुष या महिला का वीडियो बनाकर राजनीति करते? और अगर महिला की शिकायत है, तो उसकी जांच हो सकती है. अगर वह नहीं है, तो उसकी फॉरेंसिक जांच हो. घोष का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के अलावा उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी फोन किया है. उन्होंने वीडियो की फॉरेंसिक जांच की मांग की है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. सुकांत मजूमदार ने कहा : मैंने वीडियो नहीं देखा है. मुझे इसमें दिलचस्पी भी नहीं है. आज के तकनीकी युग में किसी भी वीडियो के बारे में ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए. मुझे कोई हक नहीं कि मैं झांकूू कि कौन किसके साथ अपनी निजी जिंदगी में क्या करता है. उन्होंने कहा कि दिलीप घोष ने शिकायत दर्ज करायी है. क्या उनके खिलाफ कोई शिकायत हुई है, तो फिर इस बारे में इतनी बात क्यों हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version