कोलकाता. बिना किसी सूचना के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ‘भिक्षा का कटोरा’ लेकर मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंच गये. उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आये. हाजरा चौराहे पर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी, जिसके बाद सुकांत समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. सुकांत मजूमदार ने कहा कि वे मुर्शिदाबाद के हिंसा पीड़ितों के लिए शांतिपूर्वक राहत राशि एकत्र कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. बताया जा रहा है कि भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गयी थी. अपराह्न 4.30 बजे भाजपा ने अचानक मीडिया को बताया कि सुकांत मजूमदार शाम पांच बजे हाजरा चौराहे पर एक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके कुछ देर बाद सुकांत हाजरा चौराहे पर पहुंच गये. उनके साथ प्रदेश भाजपा के महासचिव जगन्नाथ चटर्जी, सचिव दीपांजन गुहा, तमोघ्न घोष और अनुपम भट्टाचार्य भी थे. भाजपा नेता छोटे-छोटे बक्से लेकर चल रहे थे, जिस पर लिखा था-बेघरों के लिए भिक्षापात्र. वे आमलोगों से आर्थिक मदद मांगने लगे. इस बीच पुलिस ने भाजपा नेताओं को राहत राशि एकत्र करने से रोक दिया और सुकांत को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस पर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. इसके बाद सुकांत को गिरफ्तार कर लालबाजार भेज दिया गया. फिर जगन्नाथ, दीपांजन, तमोघ्न और अनुपम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सभी को शाम 7:20 बजे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें