Sukanta Majumdar : सुकांत मजूमदार को आखिर क्यों पुलिस ने लिया हिरासत में, जानें पूरा मामला
Sukanta Majumdar : सुकांत मजूमदार ने कहा कि, पुलिस कह रही है कि बेलडांगा में मेरे जाने से अशांति होगी, इसलिए वे हमें रोक रहे हैं.
By Shinki Singh | November 20, 2024 3:40 PM
Sukanta Majumdar : केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को बेलडांगा जाने के दौरान पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सुकांत मजूमदार बुधवार को जब बेलडांगा जा रहे थे, तब उनके गाड़ी को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. उन्होंने इसे लेकर सड़क पर ही धरना शुरू किया, तो पुलिस ने सुकांत व उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस यह सब ममता बनर्जी की देखरेख में कर रही है : सुकांत
सुकांत मजूमदार ने कहा कि, पुलिस कह रही है कि बेलडांगा में मेरे जाने से अशांति होगी, इसलिए वे हमें रोक रहे हैं. जब बेलडांगा में मंदिर तोड़े जा रहे थे तब पुलिस मूकदर्शक क्यों बनी हुई थी. पुलिस ने हमें अवैध रूप से रोका है. हमने पुलिस से कहा कि हम बेलडांगा में भारत सेवाश्रम संघ में महाराज से मिलेंगे और फिर वापस आएंगे. पुलिस हमें जाने नहीं दे रही है. पुलिस यह सब ममता बनर्जी की देखरेख में कर रही है.
#WATCH | Nadia: Union Minster and West Bengal BJP President Sukanta Majumdar detained by police while he was on his way to visit the clash-affected area in Murshidabad's Beldanga. https://t.co/lbFSXRuwXZpic.twitter.com/jCzlwM09A1
पुलिस का कहना है कि बेलडांगा में धारा 144 लागू है. इसलिए वह वहां नहीं जा सकते. लेकिन, बेलडांगा उस जगह से 50 किमी से अधिक दूर है जहां उन्हें हिरासत में लिया गया है. बीजेपी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने के लिए बार-बार राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.