विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के नारायणपुर थाना क्षेत्र में 80 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक जालसाज को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद आमिर है. वह राजस्थान के नागौर के लोधीपुर इलाके का रहनेवाला है.
By BIJAY KUMAR | March 25, 2025 11:03 PM
कोलकाता.
विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के नारायणपुर थाना क्षेत्र में 80 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक जालसाज को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद आमिर है. वह राजस्थान के नागौर के लोधीपुर इलाके का रहनेवाला है. उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.
इसके पीछे एक बड़े गिरोह के तार जुड़े होने का संदेह है. घटना में बैंक के किसी अस्थाई कर्मचारी के भी जुड़े होने का संदेह है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच से पता चला है कि गिरफ्तार मोहम्मद आमिर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह में शामिल था, जिसने आधार कार्डों के जालसाजी करके विभिन्न बैंक खाते खोले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है