Suvendu Adhikari : ऐसा क्या हुआ कि केंद्र को बढ़ानी पड़ गई शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा

Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पूर्व मेदिनीपुर जिले की नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हरा दिया था.

By Shinki Singh | November 9, 2024 12:43 PM
an image

Suvendu Adhikari : पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, खुफिया विभाग (आइबी) की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल के बाहर भी उन्हें सुरक्षा देने का फैसला लिया है. श्री अधिकारी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.

आइबी की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा बढ़ाने का फैसला

अब बंगाल के अलावा दूसरे राज्यों की यात्रा के दौरान भी उन्हें जेड श्रेणी की केंद्रीय सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. बताते चलें कि बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने है. शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कई बार हमले की घटना भी सामने आ चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी सब को देखते हुए केंद्र ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है.

Also Read : Suvendu Adhikari : ऐसा क्या हुआ कि केंद्र को बढ़ानी पड़ गई शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा

2021 में शुभेंदु अधिकारी ने थामा था भाजपा का दामन

बता दें कि 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले शुभेंदु ममता सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने पूर्व मेदिनीपुर जिले की नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हरा दिया था.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version