माकपा की 15 सदस्यीय सचिव मंडली में मीनाक्षी को भी जगह

माकपा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी की जिम्मेदारी और बढ़ गयी. पहले ही उन्हें केंद्रीय कमेटी में जगह मिली थी. अब माकपा के राज्य सचिव मंडली में भी वह शामिल हो गयीं हैं. सोमवार को मुजफ्फर अहमद भवन में संवाददादा सम्मेलन कर नयी सचिव मंडली की घोषणा की गयी. सचिव मंडली में दो नये चेहरे मीनाक्षी मुखर्जी व सैयद हुसैन को शामिल किया गया है.

By BIJAY KUMAR | April 21, 2025 11:28 PM
feature

कोलकाता

. माकपा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी की जिम्मेदारी और बढ़ गयी. पहले ही उन्हें केंद्रीय कमेटी में जगह मिली थी. अब माकपा के राज्य सचिव मंडली में भी वह शामिल हो गयीं हैं. सोमवार को मुजफ्फर अहमद भवन में संवाददादा सम्मेलन कर नयी सचिव मंडली की घोषणा की गयी. सचिव मंडली में दो नये चेहरे मीनाक्षी मुखर्जी व सैयद हुसैन को शामिल किया गया है.

सचिव मंडली में मोहम्मद सलीम, रामचंद्र डोम, श्रीदीप भट्टाचार्य, सुजन चक्रवर्ती, आभाष राय चौधरी, शमिक लाहिड़ी, सुमित दे, देवलीना हेम्ब्रम, देवब्रत घोष, अनादि साहू, कल्लोल मजूमदार, पलाश दास, जियाउल आलम, मीनाक्षी मुखर्जी व सैयद हुसैन शामिल हैं.

राज्य कमेटी की बैठक में शामिल हुए माकपा महासचिव

सोमवार को माकपा की राज्य कमेटी की बैठक हुई. राज्य के विभिन्न जिलों से राज्य कमेटी के सदस्य बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. मौके पर माकपा के राज्य सचिव एमए बेबी भी मौजूद रहे. महासचिव बनने के बाद वह पहली बार कोलकाता पहुंचे हैं. राज्य कमेटी की बैठक के अलावा उन्होंने कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया. पार्टी नेताओं के साथ उन्होंने बात भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version