छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए कदम उठा रहे हैं : आइआइएम-कलकत्ता

भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता (आइआइएमसी) ने रविवार को कहा कि वह अपने कैंपस में एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मद्देनजर छात्रों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 14, 2025 1:34 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता (आइआइएमसी) ने रविवार को कहा कि वह अपने कैंपस में एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मद्देनजर छात्रों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है. उन्होंने बताया कि महिला द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर आरोपी छात्र को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, आइआइएम-कलकत्ता ने मामले की संवेदनशीलता और जारी कानूनी कार्यवाही का हवाला देते हुए किये जा रहे उपायों का विवरण साझा करने से इनकार कर दिया. प्रभारी निदेशक सैबल चट्टोपाध्याय ने बताया: हम अपने छात्रों की सुरक्षा और कुशलता सुनिश्चित करने के लिए आंतरिक रूप से लगातार उनके साथ संपर्क में हैं. मैंने अपनी टीम को स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया है. यह मेरा स्पष्ट निर्देश है. उन्होंने कहा कि आइआइएम-कलकत्ता परिसर सह-शिक्षा वाला है और हालिया घटनाक्रम से अभिभावकों में कुछ आशंकाएं उत्पन्न हुई हैं, जिसे उन्होंने ‘स्वाभाविक’ बताया, क्योंकि संस्थान ने पहले कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं किया है. चट्टोपाध्याय ने कहा: मैं इस बारे में विस्तार से नहीं बता सकता कि हम क्या कर रहे हैं. हम शनिवार को अपने बयान में जो कुछ भी कह चुके हैं, उससे ज्यादा कुछ मीडिया के साथ साझा नहीं करेंगे, क्योंकि यह मामला संवेदनशील और अदालत के विचाराधीन है.आइआइएम कलकत्ता ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा था: हम इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रहे हैं और अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं, जो वर्तमान में जांच कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version