ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उदयन गुहा का बेतुका बयान, तृणमूल ने बनायी दूरी
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीपुरदुआर में आयोजित एक सभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इसी बीच, उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. गुहा ने कहा कि कुछ लोग पहले चाय का व्यवसाय करते थे. अब उनलोगों ने सिंदूर का व्यवसाय शुरू कर दिया है. पहले गरम-गरम चाय बेचते थे, अब उनके खून में गर्म सिंदूर बह रहा है. वही सिंदूर बिक्री करने के लिए अलीपुरदुआर तक दौड़ कर आ रहे हैं
By BIJAY KUMAR | May 28, 2025 11:12 PM
कोलकाता.
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीपुरदुआर में आयोजित एक सभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इसी बीच, उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. गुहा ने कहा कि कुछ लोग पहले चाय का व्यवसाय करते थे. अब उनलोगों ने सिंदूर का व्यवसाय शुरू कर दिया है. पहले गरम-गरम चाय बेचते थे, अब उनके खून में गर्म सिंदूर बह रहा है. वही सिंदूर बिक्री करने के लिए अलीपुरदुआर तक दौड़ कर आ रहे हैं.
तृणमूल ने की जून में विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है