दिलीप घोष ने बनायी भाजपा के सभी कार्यक्रमाें से दूरी

प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद दिलीप घोष के तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आमंत्रण पर दीघा के जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद से ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. पार्टी के कद्दावर नेता दिलीप घोष के खिलाफ भाजपा के कई नेता आवाज उठाने लगे हैं. इन सभी घटनाक्रमों के बीच दिलीप घोष ने पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बना ली है.

By BIJAY KUMAR | May 3, 2025 10:40 PM
feature

कोलकाता.

प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद दिलीप घोष के तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आमंत्रण पर दीघा के जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद से ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. पार्टी के कद्दावर नेता दिलीप घोष के खिलाफ भाजपा के कई नेता आवाज उठाने लगे हैं. इन सभी घटनाक्रमों के बीच दिलीप घोष ने पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बना ली है.

गौरतलब है कि दिलीप घोष की ममता बनर्जी के साथ मुलाकात पर मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, सांसद सौमित्र खां और विधायक अशोक डिंडा ने खुलकर आलोचना की है. इस पर दिलीप घोष ने बिना नाम लिये ही आलोचकों पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले भी बहुत लोगों ने उनके खिलाफ बयानबाजी की थी और बाद में माफी मांगनी पड़ी. श्री घोष ने साफ कहा कि उन्हें किसी के समर्थन की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब दिल्ली में बड़े नेताओं को विमान से बुलाकर पार्टी में शामिल कराया जाता था, तब उन्हें भी बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने जाने से इनकार कर दिया था.

शमिक बोले, दिलीप के खिलाफ क्या करना है, पार्टी तय करेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version