चंदन हत्याकांड. घटना के बाद रांची के रास्ते कोलकाता पहुंचे थे सभी
पटना जाकर सरेंडर करने वाला था मेरा भाई
पकड़े जाने के डर से कोलकाता से दिल्ली भागने का फैसला लिये थे सभी
संवाददाता, कोलकाता
पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोली मार कर उसकी हत्या करने के आरोप में बिहार पुलिस के साथ मिलकर कोलकाता एसटीएफ ने आनंदपुर इलाके से मूल आरोपी तौसीफ राजा उर्फ बादशाह एवं उनके बड़े भाई निशु खान समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रविवार को सभी को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. गिरफ्तार निशु खान जो फायरिंग करने के मूल आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह का भाई है, ने अदालत परिसर के बाहर एंबुलेंस में हत्याकांड को लेकर कई नये राज खोले हैं. निशु ने बताया कि तौसीफ मुझसे बहुत छोटा है, मैं उसे गोद में लेकर घूमता था. उसके भाई ने ऐसा क्यों किया, उसने मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया. ””””मैं कोलकाता में फेसबुक से दोस्त बनी महिला मित्र से यहां मिलने आया था. गोलीबारी के दौरान मैं पटना अस्पताल में मौजूद नहीं था.
अब ऐसी घटना हो गयी है तो क्या कर सकते हो, अदालत में सरेंडर कर दो : निशु का कहना है कि वह इलाज के लिए कोलकाता आया था. चंदन मिश्रा की हत्या के बाद इस बारे में तौसीफ ने उसे बताया था. जिस पर मैंने अपने छोटे भाई तौसीफ से कहा, ””ऐसी घटना हो गयी है तो अब आगे क्या किया जा सकता है? कोर्ट जाकर सरेंडर कर दो, ताकि परिवार और मुझे कोई परेशानी न हो.”” यह सुनकर तौसीफ उससे वादा किया था कि वह सरेंडर कर देगा. निशु ने यह भी बताया कि तौसीफ ने सोमवार को सरेंडर करने का मन बनाया था. तौसीफ पटना जाकर वहां की अदालत में सरेंडर करनेवाला था. निशु का कहना है कि उसे यह समझ में नहीं आ रहा है कि उसके छोटे भाई तौसीफ ने इस घटना क्यों और कैसे अंजाम दिया.
एक दिन देर होती, तो दिल्ली भाग गये होते सभी आरोपी
निशु का कहना है कि बिहार पुलिस कह रही है कि हत्या की साजिश मेरे घर पर रची गयी थी, यह सही नहीं है. निशु ने आगे कहा- हम पटना से रांची के रास्ते कोलकाता आकर पार्क स्ट्रीट इलाके में होटल की तलाश में गये थे, लेकिन वहां हमें किसी होटल में कमरा खाली नहीं मिला. फिर हमें मेरी महिला मित्र की मदद से आनंदपुर के गेस्ट हाउस में कमरा मिला, जिसके बाद से वहां हम रह रहे थे. हम रविवार को आनंदपुर से दिल्ली जाने की योजना बना चुके थे. शनिवार रात जब वह गेस्ट हाउस में सो रहा था, तभी एसटीएफ की टीम ने वहां छापेमारी की. इधर, बिहार पुलिस का दावा है कि पटना अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या की रूपरेखा निशु खान के घर पर ही तैयार की गयी थी. इससे जुड़े सबूत उनके हाथ लगे हैं. निशु खान ने इस आरोप का खंडन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है