तुष्टिकरण पर आधारित है तृणमूल कांग्रेस की चुनावी रणनीति: सुकांत

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनकी पूरी चुनावी रणनीति तुष्टिकरण की राजनीति पर आधारित है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 10, 2025 2:22 AM
an image

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय सुकांत मजूमदार ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनकी पूरी चुनावी रणनीति “तुष्टिकरण की राजनीति ” पर आधारित है. सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में, श्री मजूमदार ने दावा किया कि ममता बनर्जी का राजनीतिक रोडमैप दो समानांतर रणनीतियों के इर्द-गिर्द केंद्रित है: “लगातार मुस्लिम तुष्टिकरण ” और “बंगाली हिंदुओं का निरंतर उत्पीड़न. ” सुकांत मजूमदार ने लिखा, “पश्चिम बंगाल की सत्तावादी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुनाव जीतने की पूरी योजना एक ही रणनीति पर टिकी है, ””तुष्टिकरण की राजनीति””. एक तरफ, लगातार मुस्लिम तुष्टिकरण और दूसरी तरफ, बंगाली हिंदुओं का निरंतर उत्पीड़न और व्यवस्थित धार्मिक उत्पीड़न, ये सब सिर्फ़ हिंदुओं को अल्पसंख्यक बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version