कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से दावा किया है कि बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के बाद में बंगाल में निवेशकों की संख्या बढ़ी है. यहां आइटी सेक्टर में निवेश के लिए कई कंपनियों ने इच्छा जाहिर की है. इस बीच, राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों की अधीनस्थ न्यू टाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी (एनकेडीए) ने न्यूटाउन स्थित सिलिकॉन वैली में 20 एकड़ में फैले टीसीएस ऑफिस कैंपस के लिए प्रथम चरण के बिल्डिंग प्लान को मंजूरी दे दी है. इस पहले चरण में, 11 मंजिला ऑफिस टावर सहित नौ लाख वर्ग फीट का विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित किया जायेगा, जिससे 5,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं, दूसरे चरण में और 15 लाख वर्ग फीट जोड़ा जायेगा, जिससे 20,000 और नौकरियां पैदा होंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का कार्य पूरा होने पर, कैंपस में 24 लाख वर्ग फीट निर्मित जगह होगी और 25,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मुख्यमंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा : जो लोग बंगाल को लगातार बदनाम करते हैं और जान-बूझकर हमारे द्वारा की जा रही प्रगति को अनदेखा करते हैं, उन्हें यह याद दिलाना चाहिए कि हम क्या कर सकते हैं. सीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल अब देश में नवाचार, निवेश और समावेशी विकास के केंद्र के रूप में उभर रहा है. बंगाल का मतलब है व्यापार, और पूरी दुनिया का ध्यान इस पर केंद्रित है.
संबंधित खबर
और खबरें