पूर्व सांसद अपरूपा पोद्दार की शिकायत पर चला था मामला, सजा का ऐलान मंगलवार को हुगली. जिले के चंदननगर अदालत परिसर में सोमवार को एक अहम फैसला सुनाया गया. अनुसूचित जाति की पूर्व सांसद को जातिसूचक गालियां देने और दुर्व्यवहार करने के मामले में चुंचुड़ा की विशेष अदालत ने एक शिक्षक दंपती को दोषी ठहराया है. मामला वर्ष 2021 का है, जब श्रीरामपुर की पूर्व सांसद अपरूपा पोद्दार ने श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
संबंधित खबर
और खबरें