झारखंड से लापता शिक्षक, मगरा से हुआ बरामद

मगरा थाने की पुलिस ने मानवता और सजगता का परिचय देते हुए एक लापता युवक को सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया.

By SANDIP TIWARI | July 23, 2025 10:55 PM
an image

हुगली. मगरा थाने की पुलिस ने मानवता और सजगता का परिचय देते हुए एक लापता युवक को सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया. युवक की पहचान बंटी कुमार (25) के रूप में हुई है, जो बिहार के जहानाबाद जिले का निवासी है और गया जिले के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में भूगोल विषय का शिक्षक है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बंटी 30 मई को झारखंड स्थित मामा के घर जाने के लिए पलामू एक्सप्रेस से सहारा थाना क्षेत्र की ओर रवाना हुआ था. यात्रा के दौरान ट्रेन में बदमाशों ने उसका सामान लूट लिया और उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी तरह जान बचाकर वह पश्चिम बंगाल के हुगली जिले स्थित तलांडु इलाके तक पहुंच गया. तलांडु में संदिग्ध हालात में युवक को भटकते देख स्थानीय निवासियों ने मगरा थाना के पुलिसकर्मी अक्षय पाल को सूचना दी. तत्पश्चात एएसआइ सुदीप साना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने युवक को थाना लाकर पूछताछ शुरू की. प्रारंभ में वह घबराया हुआ था और अपनी पहचान नहीं बता पा रहा था. लेकिन पुलिस की लगातार मानवीय कोशिशों और सहयोगी व्यवहार के कारण अंततः उसने अपना घर का फोन नंबर बताया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों से संपर्क साधा और उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मगरा थाना पहुंचे और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बंटी को अपने साथ ले गये.

परिजनों ने मगरा थाने की पुलिस की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि पुलिस की संवेदनशीलता के कारण उनका बेटा सकुशल वापस मिल सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version