हंगामा. पुलिस ने हावड़ा में बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका
पुलिस ने माइकिंग के जरिये कानून हाथ में नहीं लेने का किया आग्रह
संवाददाता, हावड़ाहमारे साथ अन्याय हुआ है. यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हमें नौकरी पर बहाल करे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री दागी उम्मीदवारों को बचाने की कोशिश में हमलोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. इसलिए वह हमसे मिलने से कतरा रही हैं और हमें रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल कर रही हैं. नौकरी छीन लेना किसी को फांसी देने के बराबर है. गौरतलब है कि अभी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है. अभियान के दौरान ट्रैफिक सेवा रही प्रभावित: नबान्न अभियान के दौरान ट्रैफिक सेवा बुरी तरह प्रभावित रही. जीटी रोड (दक्षिण) और फोरशोर रोड पर बैरीकेड होने के कारण बस सेवा पूरी तरह से बंद थी. दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस अभियान के कारण हैरान हुए लोगों ने कहा कि सचिवालय हावड़ा में स्थानांतरित होने से क्या लाभ हुआ है, यह नहीं मालूम, लेकिन नबान्न अभियान में उनलोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है