रबींद्र सरोवर : नहाते समय काई में फंसा पैर डूबने से किशोर की मौत, दो को बचाया गया

दक्षिण कोलकाता के रबींद्र सरोवर (झील) में रविवार सुबह नहाने उतरे तीन किशोर डूबने लगे. शिवम कुमार सिंह (16) नाम के किशोर की डूबने से मौत हो गयी, जबकि दो अन्य को किसी तरह बचा लिया गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 16, 2025 1:56 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण कोलकाता के रबींद्र सरोवर (झील) में रविवार सुबह नहाने उतरे तीन किशोर डूबने लगे. शिवम कुमार सिंह (16) नाम के किशोर की डूबने से मौत हो गयी, जबकि दो अन्य को किसी तरह बचा लिया गया. घटना से इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी. प्रारंभिक तौर पर ऐसा माना जा रहा है कि तैरते समय एक किशोर का पैर काई (शैवाल) में फंस गया, जिससे वह खुद को बचा नहीं सका. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

कब व कैसे हुआ हादसा:पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि रविवार सुबह शिवम एवं उसके अन्य दो साथी झील में नहाने उतरे थे. तीनों का घर दक्षिण कोलकाता के बालीगंज प्लेस इलाके में है. झील के सुरक्षागार्ड ने बताया कि किशोरों ने उन्हें यही बताया था कि वे तैर सकते हैं. तीनों दोस्त पानी में नहाने उतर गये. अन्य लोग भी झील में तैर रहे थे. वहां कुछ मॉर्निंग वॉकर भी मौजूद थे. कुछ देर बाद देखा गया कि तीनों दोस्त डूब रहे हैं. इसे देखकर वहां मौजूद अन्य लोगों में दहशत फैल गयी. कुछ तैराक उन्हें बचाने पहुंचे.

घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि जबतक आसपास के तैराक उन किशोरों की मदद के लिए पहुंचते, तब तक शिवम डूब चुका था. तत्काल ही पुलिस के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की टीम भी मौके पर पहुंची.

बताया जा रहा है कि पैरों से काई हटाकर पहले दो किशोर दोस्तों को बचाया गया. बाद में शिवम को गहरे पानी से अचेत हालत में बाहर निकाला गया. शिवम को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बचाये गये दो किशोरों का इलाज चल रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि काई में पैर फंसने के कारण ही तीनों खुद का बचाव करने में सफल नहीं हो पा रहे थे और डूबने लगे.

क्या असल में काई की वजह से यह दुखद घटना हुई? तीनों दोस्त कितना अच्छा तैरना जानते थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है. बचाये गये दोनों किशोरों का भी बयान लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version