स्थानीय युवक ने गंगा में छलांग लगाकर डूब रहे किशोर को बचाया
हुगली. मगरा थाना अंतर्गत बांसबेड़िया मिल फांड़ी के अधीन शिवपुर राजार घाट पर सोमवार दोपहर एक किशोर गंगा में डूबने से बच गया. ड्यूटी पर तैनात सिविक वॉलंटियर व एक स्थानीय युवक की तत्परता से यह संभव हुआ. जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग एक बजे के आसपास छह दोस्त मिलकर गंगा में स्नान कर रहे थे. तभी उनमें से एक, 15 वर्षीय अभय साहू, जलधारा के तेज बहाव में बहने लगा. यह दृश्य वहां ड्यूटी कर रहे सिविक वॉलंटियर पार्थ विश्वास की नजर में आया. उन्होंने तुरंत शोर मचाकर स्थानीय लोगों को सतर्क किया. पार्थ की पुकार सुनकर मोहम्मद सामिर नामक एक स्थानीय युवक ने नदी में छलांग लगाकर बहते हुए अभय को पकड़कर किनारे ले आया. इसके बाद सिविक वॉलंटियर पार्थ विश्वास ने किशोर को जमीन पर लिटाकर उसके पेट को दबा कर मुंह से पानी निकालने की कोशिश की और पास के एक चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया. फिर उसे मिल फांड़ी ले जाया गया. मिल फांड़ी के प्रभारी अधिकारी सुजीत राय ने उसके परिवार से संपर्क किया. कुछ ही समय में अभय की मां कविता साहू फांड़ी पहुंचीं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा सुबह 11 बजे घर से निकला था. एक घंटे बाद से ही वह उसे खोज रही थीं लेकिन कहीं पता नहीं चला. उन्हें अंदेशा हुआ था कि वह शायद गंगा गया है. तभी फांड़ी से फोन आया— कि उनका बेटा उनके पास है. फांड़ी पहुंचकर जब उन्होंने पूरी घटना सुनी तो वह फूट-फूट कर रो पड़ीं. बाद में सभी प्रक्रिया पूरी कर मिल फांड़ी प्रभारी सुजीत राय ने किशोर को सकुशल परिवार को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है