किशोरी की लाश तालाब से मिली दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप इलाके में एक लापता किशोरी की लाश संदिग्ध हालत में तालाब से मिली. घटना सोमवार रात की है.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 23, 2025 2:03 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप इलाके में एक लापता किशोरी की लाश संदिग्ध हालत में तालाब से मिली. घटना सोमवार रात की है. मृतका के शव पर जख्मों के निशान मिले हैं. उसके परिजनों ने आशंका जतायी है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया. इस बाबत हारवुड प्वाइंट कोस्टल थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है.

जलसे से लापता हुई थी किशोरी

सूत्रों के अनुसार. गत रविवार को काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र के माधवनगर ग्राम पंचायत अंतर्गत श्यामनगर के घेरी इलाके में रहने वाली किशोरी एक जलसे में गयी थी. काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटी. तो उसकी तलाश शुरू की गयी. थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी की गयी.

तालाब से मिला शव

इसी बीच. सोमवार की रात को उसकी लाश घेरी इलाके में एक तालाब से मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को स्थानीय थाना ले जाया गया. जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई. परिजनों ने किशोरी के दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका जतायी है. हालांकि. यह जांच का विषय है. शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही किशोरी की मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा. पुलिस मामले से जुड़े सभी तथ्यों का पता लगाने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version