मुर्शिदाबाद हिंसा में क्षतिग्रस्त मंदिरों का अक्षय तृतीया से शुरू होगा जीर्णोद्धार

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए हिंदू मंदिरों के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार की प्रक्रिया अक्षय तृतीया के दिन से शुरू करने का आह्वान किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 29, 2025 1:20 AM
an image

कहा : मरम्मत का पूरा खर्च हिंदुओं द्वारा ही वहन किया जायेगा, राज्य सरकार की नहीं ली जायेगी मदद

संवाददाता, कोलकाता.

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए हिंदू मंदिरों के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार की प्रक्रिया अक्षय तृतीया के दिन से शुरू करने का आह्वान किया है. सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की नाकामी के कारण आपराधिक तत्वों ने मंदिरों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करके वे हिंदू समुदाय को डराना और धमकाना चाहते हैं, लेकिन उनकी इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा. भाजपा इन मंदिरों का पुनर्निर्माण करायेगी और इसका पूरा खर्च हिंदू समाज ही वहन करेगा. राज्य सरकार से कोई मदद नहीं ली जायेगी. शुभेंदु ने एक्स पर लिखा कि जिहादियों के जघन्य और बर्बर हमलों के कारण इन मंदिरों को क्षति पहुंची है. सभी पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों का पालन करते हुए इनका शुद्धिकरण और जीर्णोद्धार किया जायेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि मुर्शिदाबाद के हिंदुओं को उनके गांव और पड़ोस के मंदिरों में पूजा करने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता, क्योंकि ये पूजा स्थल तीर्थ स्थलों के समान ही महत्वपूर्ण हैं.

सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना करते हुए अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मंदिरों की मरम्मत के लिए हिंदू विरोधी ममता बनर्जी सरकार से कोई वित्तीय सहायता स्वीकार नहीं की जायेगी. उन्होंने ‘हिंदू हिंदू भाई-भाई’ का नारा लगाते हुए हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version