अरियादह कांड
बैरकपुर. कमरहट्टी नगरपालिका ने अरियादह के रुद्र प्रताप लेन स्थित जयंत सिंह की उस अवैध इमारत को तोड़ने के लिए टेंडर जारी कर दिया है, जिसे तालाब को पाटकर बनाया गया था. नगरपालिका के चेयरमैन तुषार चटर्जी ने बताया कि टेंडर जारी होने के चार सप्ताह के भीतर इमारत को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. गौरतलब है कि जयंत सिंह पर अरियादह में मां-बेटे की कथित तौर पर पिटाई का आरोप है, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया था. इस घटना के बाद जयंत सिंह के खिलाफ एक के बाद एक कई अवैध गतिविधियों के मामले सामने आये. अरियादह कांड का मुख्य आरोपी जयंत सिंह फिलहाल जेल में है. उसकी अवैध इमारत के निर्माण को लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में एक मामला चल रहा था, जिसमें हाइकोर्ट ने कमरहट्टी नगरपालिका को चार सप्ताह के भीतर मकान तोड़ने का स्पष्ट आदेश दिया था. जब नगरपालिका ने सुनवाई के दौरान अतिरिक्त समय मांगा, तो न्यायाधीश ने नगरपालिका को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसी निर्देश के तहत शनिवार को नगरपालिका की बोर्ड बैठक में जयंत सिंह की इमारत को तोड़ने के लिए टेंडर जारी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है