टेंगरा तिहरा हत्याकांड : 99 दिन बाद दो भाइयों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
शहर के टेंगरा इलाके में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने घटना के 99 दिन बाद सियालदह कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है.
By AKHILESH KUMAR SINGH | May 30, 2025 1:15 AM
संवाददाता, कोलकाताशहर के टेंगरा इलाके में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने घटना के 99 दिन बाद सियालदह कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. अदालत सूत्रों के अनुसार, इस चार्जशीट में प्रणय दे और प्रसून दे नामक दो भाइयों को हत्या का आरोपी बनाया गया है. दोनों आरोपी भाई फिलहाल जेल में हैं.
दोनों भाइयों ने हत्या के आरोप को किया स्वीकार
क्या है पूरा मामला :
यह घटना 19 फरवरी को टेंगरा के अटल शूर रोड स्थित एक घर में हुई थी. एक कमरे से परिवार की दो महिलाओं और एक किशोरी के शव बरामद किए गये थे. उसी समय, परिवार के अन्य तीन सदस्य – प्रसून, प्रणय और एकमात्र किशोर सदस्य प्रतीप – बाईपास पर एक मेट्रो पिलर से कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गये थे. उनकी जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने टेंगरा स्थित घर से तीनों शव बरामद किये थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि तीनों की हत्या की गयी थी. किशोरी प्रियंबदा दे की मौत का कारण फूड पॉइजनिंग था, जबकि दो अन्य महिलाओं रोमी दे और सुदेशना दे की मौत हाथों की नसें कटने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव से हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है