हुगली. शुक्रवार रात उत्तरपाड़ा के रामलाल दत्त रोड पर लापरवाह बाइक सवारों ने फिर हंगामा किया. कुछ दिनों से रात होते ही इलाके में तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से बाइक चलाने वालों का आतंक बढ़ता जा रहा था. इससे इलाके के लोग परेशान थे, क्योंकि इस लापरवाह बाइकिंग के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके थे. बीती रात भी कुछ युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे. इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. लेकिन विरोध करने पर बाइक सवार युवक अपने साथियों को बुलाकर ले आये और स्थानीय लोगों से मारपीट करने लगे. इसी दौरान एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर वार कर उसे घायल कर दिया गया. उसे उत्तरपाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया. रात में ही उत्तरपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
संबंधित खबर
और खबरें