अब तक वन विभाग ने पकड़े हैं 10 जहरीले सांप
बनगांव. उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव स्थित सुंदरपुर के कालीचरण हाउलादार बालिका विद्यापीठ में इन दिनों सांपों का आतंक फैल गया है. स्कूल में लगातार सांप निकलने के डर से 130 छात्राओं ने स्कूल आना बंद कर दिया है, जिससे शिक्षक भी चिंतित हैं. लगातार बारिश के कारण कीड़े-मकोड़ों का खतरा तो रहता ही है, लेकिन पिछले शुक्रवार से स्कूल में लगातार सांप निकलने से विद्यार्थियों और शिक्षकों में दहशत का माहौल है. इस वजह से स्कूल फिलहाल अस्थायी रूप से बंद होने के कगार पर है. परीक्षा से पहले कक्षाओं के बंद होने से स्कूल प्रशासन भी चिंतित है. इस स्कूल में पांचवीं से लेकर माध्यमिक तक की कक्षाएं चलती हैं.
हाल ही में स्कूल के मध्याह्न भोजन कक्ष, स्टाफ रूम और अन्य कई स्थानों पर जहरीले सांप देखे जाने की खबरें आयी हैं. स्कूल की प्रभारी शिक्षिका अंजना विश्वास ने बताया कि वन विभाग ने अब तक 10 जहरीले सांप बरामद किये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार से ही छात्राएं स्कूल नहीं आ रही हैं, जिसके कारण कक्षाएं बंद करनी पड़ी हैं.
एक अभिभावक ने बताया कि वे सांपों के डर से अपनी बच्ची को स्कूल नहीं भेज रहे हैं. स्कूल की एक शिक्षिका ने कहा कि उन्हें जान जोखिम में डालकर स्कूल जाना पड़ रहा है, लेकिन छात्राएं फिलहाल डर के मारे नहीं आ रही हैं. अंजना विश्वास ने कहा कि रोजाना ही स्कूल में कहीं न कहीं दो-तीन सांप निकल रहे हैं और इस संबंध में वन विभाग को सूचित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है