आतंकी हमले से पर्यटन उद्योग को हो सकता है नुकसान, व्यवसायी चिंतित

पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर पर्यटन उद्योग को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है

By SANDIP TIWARI | April 23, 2025 11:45 PM
an image

कोलकाता. पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर पर्यटन उद्योग को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. कोलकाता के पर्यटन व्यवसायी भी चिंतित है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी से ही लोग फोन कर कश्मीर जाने की योजना रद्द कर रहे हैं. बहुत सारे लोग कश्मीर की जगह हिमाचल प्रदेश की बुकिंग करा रहे हैं. उनका कहना है कि कश्मीर को लेकर जो आय होता था, अब वह मंदा हो जायेगा. हालांकि आतंकी घटना के बावजूद लोगों की पहली पसंद कश्मीर ही रहता है. महानगर के अग्रिम पंक्ति के पर्यटन व्यवसायी रक्तिम राय ने बताया कि उनकी संस्था के माध्यम से पहलगाम 38 लोग गये थे, लेकिन सभी सुरक्षित हैं. दोपहर का भोजन करने के लिए सभी होटल में ही थे, लेकिन सभी डरे हुए हैं. जो घटना हुई है, वह बहुत ही खराब है. कश्मीर टूर करना अब एक समस्या बन गयी है. घटना के कारण पर्यटन उद्योग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होगा. संस्था की ओर से बुधवार को सभी को कोलकाता वापस लाने की व्यवस्था कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि मई महीने में कश्मीर की काफी बुकिंग है. लेकिन अधिकतर कश्मीर जाना नहीं चाह रहे हैं. यह सोच रहे हैं कि कुछ दिनों में ही बुकिंग रद्द करने के लिए फोन आने लगेंगे. लोग फिलहाल शिमला, कुलू-मनाली जाना चाह रहे हैं. एक दो लोगों का फोन भी आ चुका है. एक अन्य पर्यटन व्यवसायी बच्चू चौधरी ने कहा कि घटना के बाद से ही लोग भयभीत हो गये हैं. जहां घटना हुई है, वहां पर्यटक ज्यादा जाना पसंद करते हैं. वहां अब सेना की तैनाती हुई है. ऐसे में अब पर्यटन के लिए वह उपयुक्त नहीं है. बहुत सारे लोगों के फोन आ रहे हैं, लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहलगाम में 15 मार्च से 15 अप्रैल तक काफी भीड़ रहती है. उन्होंने कहा कि अभी तक बुकिंग रद्द करने के लिए फोन नहीं आया है, लेकिन आनेवाले समय में रद्द होने की संभावना है. वहां के स्थानीय लोग सड़क पर उतर कर घटना का विरोध कर रहे हैं, यह कुछ राहत देनेवाली बात है. अब अकेले जाने से लोग डरेंगे. लोग समूह में जाना ही पसंद करेंगे. पहलगाम हमले से टूर कंपनियों में चिंता हुगली. कश्मीर के पहलगाम में हालिया आतंकी हमले के बाद पर्यटकों में दहशत फैल गयी है. इस हमले का सीधा असर पश्चिम बंगाल की टूर कंपनियों पर भी पड़ा है. हुगली ज़िले के बैंडेल की एक प्रमुख पर्यटन कंपनी ‘जय मां तारा टूर’ के संचालक गोपाल चाकी ने बताया कि घटना के बाद से पर्यटक लगातार फोन कर अपनी यात्राएँ रद्द कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं वर्षों से कश्मीर में टूर करवा रहा हूं, लेकिन इस बार के हमले ने लोगों के मन में गहरी दहशत भर दी है. गोपाल बाबू ने बताया कि इस सीज़न के लिए करीब 50 यात्रियों का दल तैयार था, जिनमें से अधिकांश ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी है. वहीं, जो पर्यटक इस समय कश्मीर में हैं, वे भी जल्द से जल्द घर लौटने के लिए परेशान हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version