संवाददाता, हावड़ा
जेबीपुर थाना अंतर्गत रथतला इलाके में कई लोगों को लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की जालसाजी करने के मामले में आरोपी को स्थानीय लोगों ने बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा. इसके बाद उसकी कमर में रस्सी बांध कर पूरे इलाके में घुमाया गया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले गयी. आरोपी का नाम विमल पात्र है.
जानकारी के अनुसार, विमल यहां के कई लोगों से पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर और फाइनेंस में गाड़ी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये लिया था. लेकिन रुपये लेने के बावजूद किसी को लोन और गाड़ी नहीं मिली. रुपये मांगने पर वह लोगों के साथ बदसलूकी करता था. शनिवार सुबह लोगों ने उसे देख लिया. इसके बाद उसे खंभे में बांध कर जमकर पीटा और कमर में रस्सी बांधकर पूरे गांव में घुमाया. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अपनी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है