जाली सर्टिफिकेट से नौकरी करनेवाले को न्यायिक हिरासत

फर्जी दस्तावेज जमा कर 24 साल तक सरकारी नौकरी करने के आरोप में बहूबाजार थाने की पुलिस ने अपूर्व चक्रवर्ती नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसकी पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद बुधवार को दोबारा उसे अदालत में पेश किया गया. वहां सुनवाई के दौरान उसे नौ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया.

By BIJAY KUMAR | March 26, 2025 11:16 PM
feature

कोलकाता.

फर्जी दस्तावेज जमा कर 24 साल तक सरकारी नौकरी करने के आरोप में बहूबाजार थाने की पुलिस ने अपूर्व चक्रवर्ती नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसकी पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद बुधवार को दोबारा उसे अदालत में पेश किया गया. वहां सुनवाई के दौरान उसे नौ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया. इस दौरान अदालत में सरकारी वकील ने आरोपी को लेकर कई खुलासे किये. पता चला है कि आरोपी ने सरकारी नौकरी ज्वाइन करते समय जिस स्कूल के नाम पर प्रमाण पत्र जमा कराया था, उस स्कूल का कोई अस्तित्व ही नहीं है. जांच में पाया गया कि 24 साल पहले भी उस स्कूल का कोई अस्तित्व नहीं था. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से और भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है.

इसके बाद बहूबाजार थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. बुधवार को अपूर्व चक्रवर्ती को दोबारा अदालत में पेश करने पर उसे नौ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया.

फर्जी जाति प्रमाण पत्रों के खिलाफ राज्य सरकार ने शुरू की कार्रवाई

राज्य सरकार ने अब फर्जी जाति प्रमाण पत्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. अब राज्य सरकार ने उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है, जिन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र देकर नियुक्तियां की है. सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार ने फिलहाल दो पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि राज्य के पिछड़ा वर्ग विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी है. पिछड़ा वर्ग विभाग ने दो इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ इस बात के सबूत मिले हैं कि वे फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने में जुड़े हुए हैं. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने खड़गपुर और बैरकपुर के दो अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version