पुलिस पर चाकू से हमला करने के आरोपी को तीन दिनों की पीसी

नाॅर्थ पोर्ट थाना क्षेत्र में शनिवार रात को हुई थी घटना

By SANDIP TIWARI | June 8, 2025 11:02 PM
an image

नाॅर्थ पोर्ट थाना क्षेत्र में शनिवार रात को हुई थी घटना

कोलकाता. दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल करने के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद सुल्तान नामक आरोपी को रविवार को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. वहां सुनवाई के दौरान आरोपी को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. घटना शनिवार रात नॉर्थ पोर्ट थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने मोहम्मद सुल्तान नामक आरोपी को नॉर्थ पोर्ट इलाके में सड़क पर धारदार हथियार के साथ भागते देखा. जिसके बाद उससे वह हथियार छीनकर दोनों पुलिसकर्मी थाने की तरफ चले गये. आरोप है कि रात करीब 8 बजे दोनों पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी पूरी कर थाने से निकल कर कुछ दूर गये ही थें, अचानक स्टैंड रोड के पास मोहम्मद सुल्तान नामक सिरफिरा युवक फिर से हथियार लेकर आ धमका. उसने एएसआई पार्थ चांद और कांस्टेबल सुखेंदु माझी पर हमला कर दिया. इस हमले में पार्थ चांद के गाल पर गंभीर चोट पहुंची, वहीं कांस्टेबल सुखेंदु माझी के गले में चाकू से वार करने की वजह से वह घायल हो गये. दोनों को लहूलुहान हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में पार्थ चांद के गाल पर 18 टांके लगे, वहीं सुखेंदु माझी को तीन टांके लगे. पुलिस ने मोहम्मद सुल्तान को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. रविवार को बैंकशाल कोर्ट ने उसे तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version