शांतिपुर के सहकारी बैंक में पूर्व मैनेजर का शव मिला

दो कर्मचारी गिरफ्तार

By SANDIP TIWARI | April 24, 2025 12:12 AM
an image

दो कर्मचारी गिरफ्तार कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र स्थित बाबला ग्राम पंचायत में एक सहकारी बैंक के शौचालय में बैंक के पूर्व मैनेजर असित विश्वास का शव फंदे से लटका मिला. यह घटना बुधवार को सामने आयी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पद से हटाये जाने के बाद बढ़ा तनाव श्यामनगर निवासी असित विश्वास लंबे समय से उक्त सहकारी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. जानकारी के मुताबिक, हाल के दिनों में बैंक में पैसों की किल्लत को लेकर उनका दो अन्य कर्मचारियों से विवाद हुआ था. कथित रूप से दबाव बनाकर कुछ दिन पहले उन्हें मैनेजर पद से हटा दिया गया और उनकी जगह अनूप ओरंग को यह पद सौंपा गया. बुधवार को भी असित विश्वास रोज की तरह बैंक पहुंचे थे, लेकिन बाद में उनका शव शौचालय में पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बैंक के पास जमा हो गये. मृतक के परिजनों को भी खबर दी गई, जो तुरंत मौके पर पहुंच गये. परिवार की ओर से शांतिपुर थाने में लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लगाया हत्या का आरोप परिवार का आरोप है कि असित विश्वास की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया. परिजनों का कहना है कि असित को बैंक खाता खाली करने और जान से मारने की धमकी मिल रही थी. पत्नी दीपाली विश्वास ने दो बैंक कर्मचारियों – अनूप ओरंग और शेखर प्रमाणिक – पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. दीपाली का दावा है कि उनके पति मानसिक अवसाद में थे और उन्हें लगातार डराया-धमकाया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेजा. वहीं, आरोपों के आधार पर अनूप ओरंग और शेखर प्रमाणिक को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version