चुन-चुन कर मारा, यह जानकर मुख्यमंत्री हैरान

राज्यपाल को देखने पहुंची थीं अस्पताल

By SANDIP TIWARI | April 23, 2025 11:42 PM
an image

राज्यपाल को देखने पहुंची थीं अस्पताल कोलकाता. सीमावर्ती इलाके में भारतीय सेना की नजरदारी रहने के बावजूद पहलगाम में आतंकी हमले की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाया है. घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भी सोच भी नहीं पा रहे हैं कि इतने समय तक चुन-चुन कर लोगों को मारा गया. यह हम सुन रहे हैं, देख रहे हैं, वहां तो बड़ी संख्या में सेना थी. यूं तो वह सीमावर्ती इलाका है. संवेदनशील इलाका है. जो भी हो, इसे लेकर इस समय वह कोई बात नहीं करेंगी. बुधवार की शाम मुख्यमंत्री बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती राज्यपाल सीवी आनंद बोस का हालचाल पूछने गयी थीं. राज्यपाल से मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की निंदा करते हैं. आज मंत्रिमंडल की बैठक भी थी. बैठक में भी इस मामले पर बात हुई है. उन्होंने कहा कि आतंकियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता है. उनकी एक अलग श्रेणी है. उन्हें क्षमा नहीं किया जा सकता. राज्यपाल के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें हृदय की समस्या है. स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. डॉक्टर उनकी सेहत पर निगरानी रख रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version