लोगों का चलना भी हो गया है मुहाल हावड़ा. उत्तर हावड़ा के घुसड़ी स्थित नस्कर पाड़ा रोड की स्थिति जर्जर हालत में है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. सड़क की हालत इतनी बदतर हो गयी है कि लोगों का उस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. आये दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं. छोटे वाहन अक्सर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति कई महीनों से बनी हुई है. बारिश के बाद तो स्थिति और अधिक नारकीय हो जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि निगम को इसकी जानकारी लिखित रूप से दी गयी है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. लोगों ने बताया कि सड़क पर इतने सारे गढ्ढे हो गये हैं कि टोटो और छोटे वाहन सड़क पर पलट जा रहे हैं. यात्री घायल होते रहते हैं और वे यात्रियों को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं. इस बारे में पूछे जाने पर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य बापी मन्ना ने कहा कि दुर्गापूजा के पहले शहर के सभी सड़कों के मरम्मत कार्य पूरे हो जायेंगे. नस्कर पाड़ा रोड की स्थिति ठीक नहीं है, यह सही है. अगले कुछ दिनों के अंदर इस सड़क का भी मरम्मत कार्य शुरू होगा. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने शहर के सभी सड़कों की मरम्मत कराने की बात कही थी.
संबंधित खबर
और खबरें