पिछले 24 घंटे में 20 से अधिक वाहन पलटे, कई लोग हुए घायल
सड़कें लबालब, बसों के रूट बदले
जनता परेशान, निकासी व्यवस्था पर सवाल
यह इलाका हावड़ा नगर निगम के वार्ड संख्या आठ और नौ के अंतर्गत आता है, जबकि यहां के विधायक मनोज तिवारी हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस नारकीय स्थिति में उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. दुकानदारों का कहना है कि बारिश से गर्मी से भले राहत मिलती हो, पर हर साल जल-जमाव उनकी सबसे बड़ी समस्या बन जाता है. पानी दुकान के अंदर घुसने से सामान खराब हो जाता है और ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते. स्थानीय निवासियों ने याद दिलाया कि वाममोर्चा के समय भी स्थिति यही थी. वर्ष 2013 में तृणमूल का बोर्ड बनने के बाद भी सुधार नहीं हुआ. अब कई सालों से निगम में बोर्ड तक नहीं है. लोगों ने सरकार से गुहार लगायी है कि केवल बेलगछिया ही नहीं, बल्कि पूरे हावड़ा शहर की निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है