कोलकाता.
महानगर में 83 प्रसिद्ध रूफटॉप बार, रेस्टोरेंट व कैफे बंद होंगे. कोलकाता पुलिस ने नगर निगम को नामों की एक सूची भेज दी है. इसके बाद निगम की ओर से भी नोटिस जारी कर दिया गया है. निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि बार, रेस्तरां और कैफे नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो उन्हें ध्वस्त कर दिया जायेगा.बंद होंगे ये प्रसिद्ध रेस्तरां : पार्क स्ट्रीट क्षेत्र में सात रूफटॉप रेस्टोरेंट को नोटिस भेजा गया है. इनमें द स्काई स्टोरी, रूट्स, ऑरिस होटल ऑफ फोर, द गोल्डन पार्क, ड्रंकन टेडी, स्क्रैप यार्ड व एलएमएनओक्यू शामिल हैं. इसी तरह शेक्सपियर थाना क्षेत्र में आठ बार और रेस्तरां- हैशटैग, सोल, अल्टेरा, द एस्टोर, पार्क स्ट्रीट सोशल, क्यू ऐ क्यू ऐ, द लॉर्ड्स एंड बैरोत, ईटिंग हाउस कम रेस्टोरेंट के नाम भी शामिल हैं. इस सूची में भवानीपुर थाना क्षेत्र के तीन रूफटॉप बार और रेस्तरां शामिल हैं. इसमें क्लाउड टैवर्न, क्लब कोलकाता मिक्सटेप व रोमानिया कान्हा कन्फेक्शनरी शामिल हैं. टॉलीगंज थाना क्षेत्र में दो- नैमंस इन, कैलोरी एचआइसी, न्यू अलीपुर में जयका, चेतला में रूफटॉप, बेलियाघाटा में किचन क्यू स्पेशियलिटी, टेंगरा में कोलकाता 46, बड़ाबाजार में मिस ओलिव, गिरीश पार्क में कैफे सिक्सटींथ एयर कासा, हरे स्ट्रीट में माइट क्वींस बार, न्यू मार्केट में ब्लू एंड बियॉन्ड, आनंदपुर में मंजिलत, प्रगति मैदान में ला फेलिस और जादवपुर में स्क्रैप यार्ड के नाम भी पुलिस की सूची में शामिल हैं. इस सूची में गरफर स्टेममिन मग्स, सैफरन बार, स्पाइस ऑफ जॉय भी शामिल हैं. नेताजी नगर में नाइन बार, टीकेके रेस्टोरेंट व राज रेस्टोरेंट के भी नाम शामिल हैं.
इसके अलावा लेक पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक, करया में पांच, रवींद्र सरोवर में छह, एनपीपीएस में एक, वाटगंज में दो और राजाबागान में एक रूफटॉफ रेस्टोरेंट के नाम शामिल है. बता दें कि निगम ने शुक्रवार को इस संबंध में एक निर्देश जारी किया गया था. इसमें कहा गया है कि छत का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता. छत पर बने रेस्तरां को तुरंत बंद करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है