चिकित्सक का मोबाइल चोरी कर साइबर जालसाजों ने निकाल लिये 2.66 लाख

डॉक्टर का मोबाइल चोरी होने के बाद ऑनलाइन शातिर जालसाजों ने डॉक्टर के पिता को फोन कर उस मोबाइल फोन को लौटाने के बहाने उनके बैंक खाते से 2.66 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये. पुलिस ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर एसएसकेएम अस्पताल में कार्यरत हैं. वह अपने परिवार के साथ जादवपुर में रहते हैं.

By BIJAY KUMAR | May 12, 2025 10:59 PM
feature

कोलकाता.

डॉक्टर का मोबाइल चोरी होने के बाद ऑनलाइन शातिर जालसाजों ने डॉक्टर के पिता को फोन कर उस मोबाइल फोन को लौटाने के बहाने उनके बैंक खाते से 2.66 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये. पुलिस ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर एसएसकेएम अस्पताल में कार्यरत हैं. वह अपने परिवार के साथ जादवपुर में रहते हैं.

क्या है मामला :

पीड़ित चिकित्सक ने वानीपुर थाने में शिकायत में सारी जानकारी दी. बताया गया कि शातिर आरोपी ने चोरी हुए फोन का इस्तेमाल कर उनके चार खातों से कुल दो लाख 66 हजार 800 रुपये निकाल लिया है. पुलिस के अनुसार, डॉक्टर के मोबाइल में बैंक संबंधी जानकारी थी.

सिमकार्ड फिर से एक्टिवेट करते ही बैंक से रुपये कटने का आया मैसेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version